IND vs SA Test Series: क्या टीम इंडिया (Team India) में तकरार बढ़ती जा रही है? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे पर टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक रोहित ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए, जिसकी वजह से आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. दूसरी तरफ बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक कोहली ने जनवरी में परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है.
बीसीसीआई ने पिछले दिनों विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद आकर यह बताया था कि यह फैसला बोर्ड और चयनकर्ताओं ने लिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विराट कोहली से बोर्ड ने टी20 की कप्तानी न छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी. जब कोहली नहीं माने तब फैसला लिया गया कि वनडे की कप्तानी भी रोहित को दी जाएगी.
IND vs SA: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज! BCCI से मांगा ब्रेक
टी20 वर्ल्ड कप में भी उठे थे सवाल
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों समेत तमाम लोगों ने यह सवाल उठाए थे कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. हालांकि कोहली ने इन बातों को खारिज किया था. इसके बाद लगातार यह चर्चाएं हो रही थीं कि कोहली से वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है और हुआ भी ऐसा ही.
रोहित और कोहली को लेकर 'संयोग' पर सवाल
रोहित शर्मा ने वनडे का कप्तान बनने के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी. हालांकि सोमवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी कि ट्रेनिंग के दौरान रोहित चोटिल हो गए और इसलिए वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. तमाम लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल उठाए थे, क्योंकि पहले यह कहा जा रहा था कि रोहित टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे. उसके बाद कोहली को लेकर जो खबर आई है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोई संयोग नहीं है.