IND vs SA 5th T20: Ishan Kishan ने बैंगलोर में हासिल की बड़ी उपलब्धि, कोहली-राहुल की खास लिस्ट में बनाई जगह
IND vs SA 5th T20: भारत और बैंगलोर के बीच टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा है. ईशान किशन ने इसमें एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.
Ishan Kishan India vs South Africa 5th T20I Bengaluru: टीम इंडिया के खिलाड़ी ईशान किशन ने कम उम्र में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली हैं. वे आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब वे इंटरनेशनल मैचों में कमाल दिखा रहे हैं. ईशान भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैंगलोर में खेले जा रहे मुकाबले में ज्यादा रन तो नहीं बना सके, लेकिन एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल की लिस्ट में जगह बना ली. ईशान भारत के लिए 5 मैचों की टी20 सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
ईशान ने बैंगलोर में 7 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. ईशान ने विशाखापट्टनम टी20 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 35 गेंदों में 54 रन बनाए थे. जबकि दिल्ली में 76 रनों की पारी खेली थी. इस तरह ईशान ने 5 मैचों में 206 रन बनाए. ईशान टीम इंडिया के लिए 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
भारत के लिए 5 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे. जबकि केएल राहुल इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 224 रन बनाए थे. अब इस लिस्ट में ईशान का नाम भी जुड़ गया. ईशान ने 206 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 5th T20: Rishabh Pant फिर से हारे टॉस, लोगों ने कोहली को याद कर ऐसे किया ट्रोल
Mumbai Indians की खोज Tristan Stubbs को मिला साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू का मौका