IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे कप्तान, रजत पाटीदार को मिला मौका; सामने आई रिपोर्ट
Indian Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए केएल राहुल का कप्तान बनना लगभग तय है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को भी मौका मिला है.
![IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे कप्तान, रजत पाटीदार को मिला मौका; सामने आई रिपोर्ट IND vs SA KL Rahul set to become Indian cricket Team captain for ODI series against South Africa Rajat Patidar and Sanju Samson got chance IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल होंगे कप्तान, रजत पाटीदार को मिला मौका; सामने आई रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/30/00e496169a165ae7ca771fc91bb800781701348836034582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian ODI Team For South Africa Tour: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए केएल राहुल का कप्तान बनना लगभग तय है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में युवा बल्लेबाज़ रजत पाटीदार और लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को भी मौका मिला है. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है.
'RevSportz' की रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसके अलावा रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस बार संजू सैमसन को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. संजू इससे पहले अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज़ में भारत का हिस्सा थे. इसके बाद से वो टीम में जगह नहीं बना सके.
इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में व्यस्त है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सामने युवा भारतीय टीम मौजूद है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के बाद टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी.
अफ्रीका के खिलाफ दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर, रविवार से होगी. सबसे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जाएगी. इसके बाद 17 दिसंबर, रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. फिर दोनों टीमें रेड बॉल क्रिकेट के लिए मैदान पर उतरेंगी. दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 26 दिसंबर, मंगलवार से होगी. वहीं इस दौरे का अंत 07 जनवरी, रविवार को होगा, जो दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन होगा.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया था. फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का अगला असनाइमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ था, जिसमें मेन इन ब्लू युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर है.
अपडेट जारी है...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)