IND vs SA: विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका की सरज़मीं पर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय कप्तान
IND vs SA ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली.
IND vs SA ODI, KL Rahul: केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की सरज़मीं पर इतिहास रचा. विराट कोहली के बाद केएल राहुल दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को अफ्रीका में ही वनडे सीरीज़ हराई. इससे पहले ये 2018 में ये कारनामा विराट कोहली ने किया था. अब केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया.
2018 में अफ्रीका की सरज़मीं पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अफ्रीका को 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में 5-1 से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने 1992 से लेकर अब तक अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरज़मीं पर कुल 7 द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ खेलीं, जिसमें उन्हें सिर्फ दो बार ही जीत मिली. पहली जीत कोहली की कप्तानी में आई थी और अब दूसरी जीत राहुल की कप्तानी में आई.
अफ्रीका में भारत-दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ के रिजल्ट्स
1992/93- दक्षिण अफ्रीका 5-2 से जीती
2006/07- दक्षिण अफ्रीका 4-0 से जीती
2010/11- दक्षिण अफ्रीका 3-2 से जीती
2013/14- दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीती
2017/18- भारत 5-1 से जीता
2021/22- दक्षिण अफ्रीका 3-0 से जीती
2023/24- भारत 2-1 से जीता.
तीसरे वनडे में संजू सैमसन ने जड़ा शतक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में संजू सैमसन ने शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत टीम इंडिया बड़ा टोटल बनाने में कामयाब रही. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें संजू सैमसन ने 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली. इसके अलावा तिलक वर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी टॉनी डी जोर्जी ने खेली. डी जोर्जी ने 87 गेंदों में 81 रन स्कोर किए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हालांकि जोर्जी की ये पारी टीम को जीत की दहलीज़ पार नहीं करा सकी.
ये भी पढ़ें...