IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे
KL Rahul Century: टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. राहुल के इस शतक से कई रिकॉर्ड टूट गए.
![IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे IND vs SA KL Rahul Century record break against south africa Centurion 1st Test IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर राहुल ने तोड़े रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/e59256581d9a73be8c0651d98c788e491703671423763344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Century IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मुकाबले में केएल राहुल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. राहुल ने टीम इंडिया के लिए शतक लगाया. राहुल का सेंचुरियन में यह दूसरा टेस्ट शतक रहा. राहुल ने यहां सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 245 रन बनाए हैं.
राहुल भारत के लिए पहली पारी में छठे नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान 137 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. इस दौरान 14 चौके और 4 छक्के लगाए. राहुल का सेंचुरियन में यह दूसरा टेस्ट शतक था. वे यहां भारत के लिए बैटिंग करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गए हैं. राहुल ने 101 रन बनाए. इससे पहले ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे.
राहुल सेंचुरियन में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने यहां सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन और कोहली ने एक-एक शतक लगाया है. कोहली ने 2018 में शतक जड़ा था. वहीं सचिन ने 2010 में शतक लगाया था.
गौरतलब है कि केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 48 टेस्ट मैचों में 2743 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने भारत के लिए दिसंबर 2014 में डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने अब तक 75 वनडे मैच खेले हैं. इसमें 2820 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने 72 टी20 मैचों में 2265 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: केएल राहुल ने सेंचुरियन में लगाई शानदार सेंचुरी, टीम को मुश्किल से निकालकर बने असली संकटमोचक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)