IND vs SA ODI: कप्तान KL Rahul ने गिनाए हार के कारण, तीसरे वनडे से पहले इन बातों पर करेंगे फोकस
IND vs SA: वनडे सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और वैंकटेश अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. भारतीय गेंदबाज भी अपनी छाप छोड़ने में बेअसर रहे.
IND vs SA 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी हार के कारण गिनाए हैं. राहुल के मुताबिक, मध्यक्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन और बीच के ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों के विकेट नहीं निकाल पाने के कारण टीम इंडिया (Team India) को शुरुआती दोनों वनडे गंवाने पड़े. उन्होंने कहां कि इन्हीं दोनों क्षेत्रों में हमें सुधार की जरूरत है.
पार्ल में हुए दूसरे वनडे में मिली 7 विकेट की हार के बाद केएल राहुल ने कहा, 'हमनें पहले जिन क्षेत्रों में अच्छा नहीं किया, उनमें बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं. जब आप बड़ा टूर्नामेंट खेलते हैं तो साझेदारियां और मध्यक्रम का मजबूत होना जरूरी हो जाता है. विपक्षी टीम की बल्लेबाजी के दौरान बीच के ओवर्स में भी बेहतर करने की जरूरत है. ये वे कुछ चीजें हैं, जो हमारे सामने हैं और इनमें हमें सुधार करना होगा.' राहुल ने कहा, 'हमनें इन मुद्दों पर बातें की है और यह अब केवल हम पर निर्भर करता है कि हम इस हार से कुछ सीखें और रास्ता निकालें.'
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने यह भी कहा कि यह विकेट घरेलू विकटों की तरह थी और मुझे नहीं लगता कि यहां आसानी से 280 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. दक्षिण अफ्रीकी टीम को इसका क्रेडिट जाता है. उन्होंने हमें साझेदारियों को महत्व बताया और गेंदबाजों पर प्रेशर कैसे बनाया जाता है यह भी समझाया.
बता दें कि पार्ल में हुए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी थी और 31 रन से मैच हार गई थी. दूसरे वनडे में यहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 288 रन का टारगेट दिया, जिसे प्रोटियाज ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हार मिली. दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और वैंकटेश अय्यर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. वहीं भारतीय गेंदबाजी भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकाल पाई.