India vs South Africa: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 5 विकेट झटके. खास बात यह रही कि मैच के दिन कुलदीप का बर्थडे था. कुलदीप ने हाल ही में बताया कि टीम इंडिया की जीत उनके लिए बर्थडे गिफ्ट ही है. सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया. कुलदीप ने इसको लेकर भी प्रतिक्रिया दी.


दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कुलदीप की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो हैं. इसमें कुलदीप ने कहा, ''मुझे सूर्या भाई (कप्तान सूर्यकुमार यादव) बैटिंग बहुत अच्छी लगी.वो सबसे बड़ा गिफ्ट था. विकेट (पिच) जिस तरह का था वहां बैटिंग करना आसान नहीं था. उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की वह लाजवाब थी. हम जीत गए और विकेट लिए, यह सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट है. अगर टी20 में पांच विकेट ले रहे हैं तो यह बड़ी बात है.''


कुलदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.5 ओवरों में 17 विकेट देकर 5 विकेट लिए. कुलदीप ने डेविड मिलर, डोनोवन फ़ेरीरा, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और विलियम्स का विकेट लिया था. कुलदीप के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट लिए. उन्होंने 3 ओवरों में 25 रन दिए.


अगर कुलदीप के अब तक के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. कुलदीप ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 58 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान एक मैच में 17 रन देकर 5 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. कुलदीप ने 101 वनडे मैचों में 167 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 25 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.


 






यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा टी20 हराकर गदगद हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’