Kuldeep Yadav ruled out: आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया. हालांकि मुकाबले से एक दिन पहले बुधवार को वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. मंगलवार को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय कुलदीप के दाहिने हाथ में चोट लगी थी. स्पिनर ने गुरुवार को कहा कि वह सीरीज से बाहर होने से निराश हैं और मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका की सीरीज से बाहर होने से निराश हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि खिलाड़ी पिच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और मैं उनका हर तरह से समर्थन कर रहा हूं. मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा हूं."
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मुकाबलों में 19.95 की औसत और 8.43 की इकॉनमी से 21 विकेट अपने नाम किए थे. 14/4 आईपीएल के 15वें सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. कुलदीप ने इस सीजन 2 बार 4 विकेट झटकने में सफलता हासिल की.
केएल राहुल भी हुए बाहर
कुलदीप के अलावा केएल राहुल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं. राहुल की कमर में चोट लगी है. चयन समिति ने टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है. अभी कुलदीप और राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है.दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे जहां वह मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे.
भारत की T20I टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: कप्तान ऋषभ पंत के लिए गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया स्पेशल मैसेज, जानें क्या
IND vs SA: टी20 विश्वकप 2021 के बाद आधा दर्जन कप्तानों को आजमा चुकी है भारतीय टीम, देखें लिस्ट