IND vs SA Highlights: जडेजा के 5 विकेट, विराट का रिकॉर्ड शतक; भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका भी ध्वस्त
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में विश्व कप 2023 का मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
LIVE

Background
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन फिर भी उसकी निगाहें जीत पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन उसके लिए भारत के सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम ने कई मुकाबलों में 300 रनों के पार स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने यह थोड़ा मुश्किल होगा. भारत ने अभी तक सभी मैच जीते हैं और उसके खिलाड़ी फॉर्म में भी है. टीम इंडिया को भी कड़ी टक्कर मिलेगी. अफ्रीकी टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं.
भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बड़ी टीमों को शिकस्त दी है. उसने 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत आसान नहीं होगा. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पांड्या की वजह से टीम काफी बैलेंस में थी. लेकिन अब भारत को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. उसे पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में है. लिहाजा कड़ी टक्कर मिलेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफ्रीकी टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के एक मात्र मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था. उसने बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हराया है. अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोचक हो सकता है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी
IND vs SA Highlights: भारत को मिली रिकॉर्ड जीत
वर्ल्ड कप में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 83 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. 27.1 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की पारी का द इंड हो गया. भारत ने इस मुकाबले को 243 रन से जीत लिया है. यह भारत की लगातार 8वीं जीत है. भारत का वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी है. विराट कोहली ने फैंस को बर्थडे के दिन रिकॉर्ड 49वां शतक लगाकर दोहरी खुशी दी है.
IND vs SA Live Score: जडेजा ने महाराज को बोल्ड किया
जडेजा ने महाराज को 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 20 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. जडेजा 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
IND Vs SA Live Score: मिलर बोल्ड हुए
जडेजा ने मिलर को बोल्ड कर दिया है. अफ्रीका ने 64 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया. 17 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारत की एक और बड़ी जीत तय है.
IND Vs SA Live Score: भारत के कब्जे में मैच
मैच भारत के कब्जे में नज़र आ रहा है. 52 रन पर अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके हैं. 15 ओवर का खेल पूरा हुआ है. मैच भारत के कब्जे में है. भारत की गेंदबाजों का विरोधी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नज़र नहीं आ रहा है.
IND vs SA Live Score: शमी को मिला दूसरा विकेट
शमी को दूसरा विकेट हासिल हो गया है. शमी ने वेन डैर को आउट किया. अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. 13.3 ओवर में स्कोर 40 रन है. भारत की बड़ी जीत तय लग रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

