IND vs SA Highlights: जडेजा के 5 विकेट, विराट का रिकॉर्ड शतक; भारत के आगे दक्षिण अफ्रीका भी ध्वस्त

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में विश्व कप 2023 का मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Nov 2023 08:36 PM
IND vs SA Highlights: भारत को मिली रिकॉर्ड जीत

वर्ल्ड कप में भारत की जीत का सिलसिला जारी है. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 83 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. 27.1 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की पारी का द इंड हो गया. भारत ने इस मुकाबले को 243 रन से जीत लिया है. यह भारत की लगातार 8वीं जीत है. भारत का वर्ल्ड कप में अजेय अभियान जारी है. विराट कोहली ने फैंस को बर्थडे के दिन रिकॉर्ड 49वां शतक लगाकर दोहरी खुशी दी है.

IND vs SA Live Score: जडेजा ने महाराज को बोल्ड किया

जडेजा ने महाराज को 7 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 20 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 69 रन है. जडेजा 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.

IND Vs SA Live Score: मिलर बोल्ड हुए

जडेजा ने मिलर को बोल्ड कर दिया है. अफ्रीका ने 64 के स्कोर पर छठा विकेट गंवाया. 17 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारत की एक और बड़ी जीत तय है.

IND Vs SA Live Score: भारत के कब्जे में मैच

मैच भारत के कब्जे में नज़र आ रहा है. 52 रन पर अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके हैं. 15 ओवर का खेल पूरा हुआ है. मैच भारत के कब्जे में है. भारत की गेंदबाजों का विरोधी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नज़र नहीं आ रहा है.

IND vs SA Live Score: शमी को मिला दूसरा विकेट

शमी को दूसरा विकेट हासिल हो गया है. शमी ने वेन डैर को आउट किया. अफ्रीका ने 5 विकेट गंवा दिए हैं. 13.3 ओवर में स्कोर 40 रन है. भारत की बड़ी जीत तय लग रही है.

IND Vs SA Live Score: अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा

जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिल रहा है. अफ्रीका का चौथा विकेट गिर गया है. क्लासेन एक रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. दक्षिण अफ्रीका ने 40 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं.

IND vs SA Live Score: शमी को मिला विकेट

शमी ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है. शमी ने पहले ओवर में ही विकेट दिला दिया. मार्कराम पवेलियन वापस लौट रहे हैं. 10 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट गंवाकर 35 रन है.

IND Vs SA Live Score: जडेजा ने कर दिखाया कमाल

जडेजा ने कमाल कर दिया है. क्या गजब का टर्न मिला जडेजा की गेंद को. कप्तान बुवामा गच्चा खा गए और बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए. अफ्रीका का स्कोर 9.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 35 रन है.

IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा दूसरा झटका

साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा को रवीन्द्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लगा. साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 27 रन है.

IND vs SA Live Score: टेंबा वाबूमा और रासी वान डैर डुसैन क्रीज पर

साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 ओवर के बाद 1 विकेट पर 18 रन है. साउथ अफ्रीका के लिए टेंबा बावूमा और रासी वान डैर डुसैन क्रीज पर हैं. टेंबा बावूमा 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि रासी वान डैर डुसैन ने 13 गेंदों पर 2 रन बनाए हैं.

IND vs SA Live Score: मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को किया आउट

भारत के 326 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 10 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इस तरह साउथ अफ्रीका को पहला झटका लगा. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 6 रन है.

IND Vs SA Live Score: भारत ने बनाए 326 रन

भारत ने 326 रन का स्कोर खड़ा किया है. 50 ओवर में भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए. विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे. रवींद्र जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की पारी थोड़ी देर में शुरू होगी.

IND Vs SA Live Score: विराट का 49वां शतक

विराट कोहली ने 49वां शतक ठोक दिया है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली का यह 49वां शतक है. 48.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 308 रन है.

IND vs SA Live Score: विराट शतक के करीब

विराट कोहली शतक के करीब हैं. विराट कोहली 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. 45 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 278 रन है. सूर्याकुमार यादव 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: केएल राहुल आउट हुए

केएल राहुल ने एक बार फिर से निराश किया. राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं. भारत ने 249 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया है. 42.1 ओवर का खेल हो चुका है. विराट कोहली 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs SA Live Score: 40 ओवर पूरे हुए

40 ओवर पूरे हो गए हैं. भारत का स्कोर 239 रन है और उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली 73 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND Vs SA Live Score: अय्यर 77 रन बनाकर आउट

श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एनगिडी ने उन्हें आउट किया. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 227 रन है. विराट कोहली 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND Vs SA Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 213 रन है. श्रेयस अय्यर तेजी से रन बना रहे हैं और 70 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. विराट कोहली 62 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं.

IND Vs SA Live Score: अय्यर की फिफ्टी पूरी

अय्यर ने भी फिफ्टी जड़ दी है. भारत की रन गति में भी तेजी देखने को मिली है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 188 रन है.

IND Vs SA Live Score: विराट का 71वां अर्धशतक पूरा

विराट कोहली ने बर्थडे के दिन फिफ्टी जड़ दी है. 67 गेंद पर विराट कोहली ने फिफ्टी लगाई. अय्यर 38 रन बना चुके हैं. 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 169 रन है.

IND Vs SA Live Score: भारत के 150 रन पूरे

26 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है. विराट कोहली 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विराट कोहली बर्थडे के दिन फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए नज़र आ रहे हैं.

IND Vs SA Live Score: 22 ओवर पूरे हुए

शम्सी और महाराज ने भारत की रनगति पर लगाम लगाई है. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन है. विराट कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: विराट ने जड़ा एक और चौका

18 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है. विराट कोहली ने 7वें ओवर के बाद चौका स्कोर किया. विराट 35 रन पर पहुंच चुके हैं. अय्यर ने 11 रन बनाए हैं.

IND Vs SA Live Score: रनों की रफ्तार पर ब्रेक

रोहित शर्मा और गिल के विकेट ने रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. पिछले 5 ओवर में सिर्फ 14 रन ही स्कोर हुई हैं. सारी नज़रें विराट कोहली पर हैं जो कि 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 107 रन है.

IND Vs SA Live Score: भारत के 100 रन पूरे

13.1 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. भारतीय टीम अलग ही तेवर के साथ मैदान पर उतरी है. विराट कोहली 20 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस छोटी सी पारी में विराट कोहली ने चार शानदार चौके जड़े हैं.

IND vs SA Live Score: गिल आउट हुए

शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. केशव महाराज ने बेहतरीन बॉल डालकर उन्हें बोल्ड किया. टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवाया. गिल ने 23 रन की पारी खेली. 11 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. विराट का साथ देने अय्यर क्रीज पर आए.

IND vs SA Live Score: विराट कोहली ने संभाला मोर्चा

बर्थडे पर विराट कोहली का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. विराट कोहली ने 18 रन की पारी में 4 चौके जड़ दिए हैं. गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी गेंदबाज भारत के सामने बेबस नज़र आ रहे हैं.

IND vs SA Live Score: 9 ओवर का खेल पूरा

भारत 9 रन प्रति ओवर की रनगति के साथ स्कोर को आगे बढ़ा रहा है. 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 81 रन है. विराट कोहली ने आते ही दो चौके जड़ दिए हैं. गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गेंदबाज बेबस नज़र आ रहे हैं.

IND Vs SA Live Score: टीम इंडिया को मिली बेहतरीन शुरुआत

7 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का एक विकेट जरूर गिरा है. लेकिन टीम की शुरुआत भी बेहतरीन है. 7 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है.

IND vs SA Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और छक्के लगाए हैं. भारत ने 5.5 ओवरों में 62 रन बनाए हैं. अब विराट कोहली बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs SA Live Score: रोहित-गिल ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. भारत ने 5 ओवरों के बाद 61 रन बनाए हैं. रोहित 22 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs SA Live Score: भारत ने 3 ओवरों में बनाए 35 रन

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 ओवरों में 35 रन बना लिए हैं. रोहित और गिल ने गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है. रोहित 11 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 7 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs SA Live Score: भारत ने पहले ओवर में बनाए 5 रन

भारत ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 5 रन बनाए हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यान्सन को ओवर सौंपा है.

IND vs SA Live Score: भारत के लिए रोहित-गिल कर रहे हैं ओपनिंग

मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एंगिडी को पहला ओवर सौंपा है. 

IND vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

IND vs SA Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ कोई बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

IND vs SA Live Score: भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि फिर भी दोनों के बीच जीत को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. 

IND vs SA Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.

IND vs SA Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच अपडेट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन फिर भी उसकी निगाहें जीत पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन उसके लिए भारत के सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम ने कई मुकाबलों में 300 रनों के पार स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने यह थोड़ा मुश्किल होगा. भारत ने अभी तक सभी मैच जीते हैं और उसके खिलाड़ी फॉर्म में भी है. टीम इंडिया को भी कड़ी टक्कर मिलेगी. अफ्रीकी टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं.


भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बड़ी टीमों को शिकस्त दी है. उसने 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत आसान नहीं होगा. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पांड्या की वजह से टीम काफी बैलेंस में थी. लेकिन अब भारत को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. उसे पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में है. लिहाजा कड़ी टक्कर मिलेगी.


दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफ्रीकी टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के एक मात्र मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था. उसने बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हराया है. अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोचक हो सकता है.


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.