IND vs SA: Lungi Ngidi को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया मुकाबले के दौरान क्यों हो गए थे नर्वस
T20 world cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने भारत के खिलाफ 4 अहम विकेट लिए. उन्होंने केएल राहुल, रोहित, कोहली और हार्दिक पांड्या को आउट किया.
![IND vs SA: Lungi Ngidi को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया मुकाबले के दौरान क्यों हो गए थे नर्वस IND vs SA Lungi Ngidi player of the match says about match win against india t20 world cup 2022 IND vs SA: Lungi Ngidi को चुना गया 'प्लेयर ऑफ द मैच', बताया मुकाबले के दौरान क्यों हो गए थे नर्वस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/dddbfa6d20ee0d2074154e3d419324ae1667146992809344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa T20 world cup 2022: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में टीम के लिए लुंगी एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट लिए. एंगिडी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने अवॉर्ड जीतने के बाद बताया कि मैच के दौरान क्यों नर्वस हो गए थे. एंगिडी ने कहा कि विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोई अवॉर्ड जीतना उनका सपना रहा है.
एंगिडी ने मैच के बाद कहा, ''जब मैच में करीबी मामला हो रहा था तो मैं थोड़ा नर्वस था. ऐसी स्थिति में बतौर गेंदबाज आपके पास करने के लिए कुछ खास नहीं होता है, आपको बस खिलाड़ियों पर भरोसा रखना होता है. यह मेरे लिए बड़ा सपना रहा है कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में कोई अवॉर्ड हासिल करूं. सौभाग्य से मैं यहां पहले भी खेला हूं, इसलिए मुझे पता है कि गेंदबाजी कैसे करनी है.''
उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, ''हमने पाकिस्तान के गेंदबाजों को यहां देखा था, उसी तरह की गेंदबाजी हुई है. 10 ओवर खत्म होने के बाद मार्करम गेम को और आगे ले गए और मिलर ने भी इसे फॉलो किया. इन दोनों के बीच की पार्टनरशिप ने हमें जीत के करीब ला दिया और डेविड (मिलर) ने इसे जीत तक पहुंचाया.''
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रन बनाए थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए डेविड मिलर ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि एडिन मार्करम ने 52 रन बनाए. मार्करम ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)