IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल के साथ यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, उपकप्तान ने खुद दिए संकेत
India vs South Africa 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जाएगा.
![IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल के साथ यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, उपकप्तान ने खुद दिए संकेत IND vs SA: Mayank Agarwal will open with KL Rahul in the Boxing Day Test, the vice-captain himself indicated IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल के साथ यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, उपकप्तान ने खुद दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/caebfabd6d46c51a68c425f746e61203_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa Boxing Day Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है. टेस्ट सरीज़ का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में उनके साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं.
दरअसल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई टीवी को इंटरव्यू दिया. इस दौरान मयंक ने राहुल से कई सवाल किए. इसी दौरान उपकप्तान केएल राहुल ने कहा, "उम्मीद है कि मैं और मयंक अग्रवाल 26 दिसंबर को पहले बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं और हमारी टीम को शानदार शुरूआत दिला सकते हैं."
From playing domestic cricket to donning the whites for #TeamIndia together, the batting duo has come a long way. 👏 ☺️@28anand tracks the journey of @klrahul11 & @mayankcricket as they gear up for the SA challenge. 👍👍 #SAvIND
— BCCI (@BCCI) December 24, 2021
Full interview🎥 🔽https://t.co/0BcVvjOG8X pic.twitter.com/gcfDxbCFDe
राहुल ने भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने की बात पर कहा, "मैंने 6-7 महीने पहले नहीं सोचा था कि फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा. टीम इंडिया का उपकप्तान बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर खुश हूं."
राहुल ने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का जिक्र करते हुए कहा कि द्रविड़ का साथ होना हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. उनकी ट्रेनिंग और अनुभव हमारे लिए बहुत मददगार साबित होगा. उनके अंडर में बहुत बड़ी बात है. राहुल ने दक्षिण अफ्रीका की पिचों को लेकर कहा, यहां पर स्पंजी बाउंस बड़ी चुनौती की तरह है और उनके पास हमेशा से बहुत अच्छा फास्ट बॉलिंग अटैक रहा है.
बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से शुरू होगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)