रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद रविन्द्र जडेजा(4 विकेट) और मोहम्मद शमी(5 विकेट) की घातक गेंदबाज़ी से भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले को भारत ने 203 रनों से अपने नाम कर लिया है.

टेस्ट के पांचवे दिन भारत से मिले 395 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को लंच से पहले 7 झटके लगे. जिसके बाद बाकी की कसर लंच के बाद पूरी हो गई. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आज के खेल की शुरुआत 11/1 से की लेकिन आज आते ही पहले अश्विन ने डी ब्रून को 10 रनों पर बोल्ड कर विकेटों का खाता खोल दिया.

इसके बाद एक छोर से मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. शमी ने पहले बवूमा को शून्य के स्कोर पर बोल्ड मारा. इसके बाद कप्तान डू प्लेसी और मार्कराम ने एक साझेदारी निभाने की कोशिश की और टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन शमी का कहर अभी जारी था. उन्होंने पारी के 22वें ओवर में कप्तान डू प्लेसी चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया.

इसके बाद अपने अगले ही ओवर में शमी ने डी कॉक को तो खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया. शमी ने डी कॉक को क्लीन बोल्ड करके आधी मेहमान टीम को वापस पवेलियन में भेज दिया.

इसके बाद 70 का स्कोर आते-आते रविन्द्र जडेजा ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीका के लिए लड़ रहे एडन मार्कराम को अपनी ही गेंद पर लपक वापस पवेलियन लौटा दिया. मार्करान ने 74 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रन बनाए.

मार्कराम के आउट होने के बाद जडेजा ने फिलेंडर और महाराज को भी बिना खाता खोले एक ही ओवर में चलता कर दिया. हालांकि इसके बाद पीट और मुथुसामी ने 91 रनों की साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढ़ाई. लेकिन लंच के बाद एक बार फिर से भारत ने मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ लिया.

इसके बाद अंत में शमी ने बाकी बचे दो विकेट झटककर जीत टीम इंडिया की झोली में डाल दी. डेन पीट ने शानदार 56 रन बनाए, जबकि मुथुस्वामी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली.

इससे पहले इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी. पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया, जबकि रोहित ने 176 रनों की बड़ी पारी खेली. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे.

भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरा था. दूसरी पारी में रोहित शर्मा की 127 रनों की पारी और पुजारा के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने 323 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.