IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर सकता है यह युवा गेंदबाज, देखें पिछले रिकॉर्ड
IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए, जबकि दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरा दिन बेहद निर्णायक रहेगा.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. पहले दिन भारत में 3 विकेट खोकर 272 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे दिन सेंचुरियन में बारिश होती रही, जिसकी वजह से खेल नहीं हो सका. तीसरा दिन मैच के लिए बेहद निर्णायक होने वाला है. टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द बड़ा स्कोर बनाया जाए, ताकि दक्षिण अफ्रीकी टीम को को कम स्कोर पर आउट किया जा सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अहम साबित हो सकते हैं. वे पिछली सीरीज में काफी बढ़िया लय में नजर आए थे. उनके टेस्ट करियर पर एक नजर डाल लेते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाया था धमाल
पिछले दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में महज 4 ओवर में 3 विकेट चटका दिए थे. उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से न्यूजीलैंड की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई थी. यह मैच भारत ने 372 रनों के बड़े अंतर से जीता था. इतना ही नहीं मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Team India के पूर्व ऑलराउंडर Irfan Pathan बने पिता, वाइफ सफा ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीर
अब तक ऐसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर
युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में च्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक भारत की तरफ से 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें बेहतरीन औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह 17 विकेट लेने में कामयाब हुए तो उनके नाम 50 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. सिराज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है. यही वजह है कि उन्हें सीनियर गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह टीम में मौका दिया गया है.