IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यहां शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में भारत की युवा टीम दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी और वर्ल्ड क्लास टीम से टक्कर लेगी. इस मैच से पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों के 10 अहम आंकड़े जानिए...


1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 87 वनडे मैच हुए हैं. इनमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 35 तो दक्षिण अफ्रीका ने 49 मुकाबले जीते हैं. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं.
2. दक्षिण अफ्रीका ने भारत में 28 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उसे 13 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. यानी अपनी सरजमीं पर भारत का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है.
3. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (2001 रन) हैं.
4. भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शॉन पोलाक (48 विकेट) के नाम दर्ज है.
5. दक्षिण अफ्रीका ने 25 अक्टूबर 2015 को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में हुए वनडे मैच में 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.
6. 22 नवंबर 2006 में भारतीय टीम प्रोटियाज के सामने महज 91 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों का न्यूनतम स्कोर है.
7. क्विंटन डीकॉक वनडे मैचों में भारत के खिलाफ 63.31 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत है.
8. एबी डिवलियर्स का भारत के खिलाफ वनडे मैचों में स्ट्राइक रेट 111.13 रहा है. वह दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं.
9. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी एबी डिविलियर्स (41 छक्के) के नाम दर्ज है.
10. दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (57) के नाम दर्ज है.


यह भी पढ़ें...


Death Bowling: 6 मैच... 27 डेथ ओवर और 350+ रन, जानें कैसे आखिरी ओवर्स बन रहे टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत


IND vs SA ODI Series: शेड्यूल और स्क्वाड से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की A टू Z जानकारी