Sai Sudharsan's Reaction On International Debut: साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले के ज़रिए भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही कमाल करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाई. पहले ही मुकाबले में सूझबूझ भरी बैटिंग कर सुदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. मुकाबले के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की, जिसकी वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर की. 


भारत के लिए पहला मुकाबला खेलते हुए साई सुदर्शन ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 55* रनों की पारी खेली. उनकी ये पारी 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आई. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 88 (73 गेंद) रनों की साझेदारी की. बीसीसीआई की वीडियो ने सुदर्शन ने कई चीज़ों के बारे में बात की. 


वीडियो में सुदर्शन ने कहा, "ये अच्छा महसूस हुआ, क्योंकि एक युवा के रूप में हर कोई देश के लिए खेलना, योगदान देना और ट्रॉफी जीतना चाहता है. मैं बहुत खुश हूं और ये खूबसूरत अहसास है."


उन्होंने बैटिंग को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि मैंने परिस्थिति पर अच्छा रिएक्ट किया क्योंकि विकेट थोड़ा मुश्किल था, उस पर खेलना इतना आसान नहीं था. लेकिन हां, हमारे बीच अच्छी साझेदारी हुई और ये अच्छा गया."


सुदर्शन ने आगे अफ्रीका की कंडीशन को लेकर कहा, "मैंने बस कोशिश की ये जानने कि यहां दक्षिण अफ्रीका में कंडीशन कैसी है. मैंने पहले इंडिया के लिए मैच खेला, जिससे मुझे कंडीशन में खुद को ढालने में मदद मिली."


इसके आगे सुदर्शन ने डेब्यू से पहले परिवार से हुई बातचीत के बारे में कहा, "मुझे बताने की इजाज़त नहीं थी. लेकिन हां, मैंने उन्होंने थोड़ा-थोड़ा बताया और हिंट दी. वो बहुत खुश थे. जब कुछ हफ्तों पहले टीम में नाम देखा था, वो उसके लिए बहुत खुश थे और मुझे लगता है कि आज भी बहुत खुश होंगे."






 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024 Auction: इन 5 तेज गेंदबाजों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, 10-20 करोड़ रुपये तक खर्च करेंगे ये टीम!