IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज का आगाज बुधवार से हो जाएगा. पहला मुकाबला पार्ल में खेला जाएगा. इस मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि इस दौरे पर अब तक क्रिकेट काफी रोमांचक रहा है. हम उसी तरह के जुनून और उत्साह के साथ वनडे सीरीज खेलना चाहते हैं. कप्तान ने यह भी संकेत दिए कि युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को पहले मुकाबले में मौका दिया जा सकता है. 


स्पिनर्स को लेकर यह बोले कप्तान 


केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वनडे सीरीज में स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है. बोलैंड की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ पहले मुकाबले में उतर सकती है. राहुल से जब उनके बल्लेबाजी की पोजीशन को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वे टॉप-4 में बल्लेबाजी करेंगे. 


IPL 2022: आईपीएल की टीम लखनऊ ने चुने तीन खिलाड़ी, इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलना तय


वेंकटेश को लेकर दिए ये संकेत 


जब केएल राहुल से वेंकटेश अय्यर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हमेशा टीम के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं. उन्होंने अय्यर की तारीफ की और कहा कि वह इस वक्त नेट पर काफी मेहनत कर रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अय्यर को पहले मुकाबले में मौका मिल सकता है. वे गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. 


विराट की जमकर तारीफ की 


केएल राहुल ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की जमकर तारीफ की. राहुल ने कहा, "विराट की कप्तानी में हमने अभूतपूर्व चीजें की हैं. उन्होंने बहुत कुछ किया है और हम सभी के लिए एक मानक स्थापित किया है. हमने विदेशों में सीरीज जीती हैं. उनमें हर व्यक्ति से सर्वश्रेष्ठ लेने की अद्भुत क्षमता थी. राहुल ने सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. शिखर का बल्ला घरेलू टूर्नामेंट में नहीं चला था, इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली है. 


Test Captaincy: क्या T20 और ODI के बाद टेस्ट कप्तान भी बनेंगे रोहित शर्मा? पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताई वजह


कप्तानी को लेकर यह बोले राहुल 


केएल राहुल ने कहा कि, "जोहान्सबर्ग में टेस्ट टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा था और अगर मुझे भविष्य में जिम्मेदारी दी गई तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. लेकिन इस समय केवल वनडे सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं." केएल राहुल ने आगे कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो परिणामों से बहुत अधिक चिंतित या बहुत खुश हो. मैंने एमएस धोनी और विराट जैसे महान कप्तानों के नेतृत्व में खेला है. मैंने जो भी अनुभव जुटाए हैं, उसे इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा."