IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से हो जाएगा. टेस्ट सीरीज में भारत को मेजबान टीम से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया वनडे सीरीज को जीतकर इस दौरे का समापन करना चाहेगी. भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे. उनकी जगह टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उप-कप्तान बनाया गया है. यह सीरीज बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. 


कब खेले जाएंगे वनडे मुकाबले? 


तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. तीसरा और अंतिम वनडे केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.


IND vs SA: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है यह युवा खिलाड़ी, दमदार प्रदर्शन से टी20 और वनडे टीम में बना चुका जगह


पिछले दौरे पर भारत ने हासिल की थी जीत


भारत ने दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे पर वनडे सीरी़ज में जीत हासिल की थी. 6 मैचों की उस सीरीज़ में भारतीय टीम ने 5-1 से जीत दर्ज की थी. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया इतिहास दोहराना चाहेगी. युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने का यह अच्छा मौका है.


पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI


केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन. 


Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है Team India का टेस्ट कप्तान, दौड़ में सबसे आगे यह बैट्समैन


आसान नहीं होगी भारत की राह


भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज में जीत दर्ज करना आसान बात नहीं होगी, क्योंकि टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अफ्रीका की पिच तेज गति और उछाल के लिए जानी जाती हैं और मेजबान टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं.