IND vs SA: शुरुआती विकेट दिलाने में नाकाम साबित हो रहे थे बुमराह, ढाई साल बाद पावरप्ले में मिला विकेट
IND vs SA 1st ODI: जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पावरप्ले के दौरान विकेट लिया. पावरप्ले में उन्हें ढाई साल बाद विकेट मिला है.
IND vs SA ODI Series: जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज हैं. एक लंबे अरसे से वनडे मुकाबलों में वे ही टीम इंडिया के लिए शुरुआती बॉलर रहे हैं. पॉवरप्ले (1-10 ओवर) में विपक्षी टीम को तेज रन बनाने से रोकना हो या विकेट निकालना हो तो बुमराह ही कप्तान की पहली पसंद होते हैं. हालांकि ढाई साल से वे पावरप्ले में वैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं.
दरअसल, बुमराह को ढाई साल से पावरप्ले में विकेट नहीं मिल रहा था. अब जाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें शुरुआती ओवरों में विकेट मिला है. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीकी पारी के पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इससे पहले बुमराह को 2019 वर्ल्ड कप में पावरप्ले में विकेट मिला था. 9 जुलाई 2019 को हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में बुमराह ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को चौथे ओवर में पवेलियन भेजा था.
बुमराह के लिए वनडे मैचों के लिहाज से बेहद खराब रहा साल 2020
जसप्रीत बुमराह ने साल 2020 में 9 वनडे मैच खेले लेकिन एक बार भी वे पावरप्ले में टीम इंडिया को सफलता नहीं दिला सके. उन्हें इन 9 मैचों में महज 5 ही विकेट हासिल हुए. उनका बॉलिंग औसत भी 96 रन के पार रहा. इस दौरान बुमराह ने 5.62 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन लुटाए. इसके बाद साल 2021 में बुमराह ने कोई वनडे मैच नहीं खेला.
IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चटकाए 2 विकेट
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 48 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए. पावरप्ले में जानेमन मलान का विकेट लेने के बाद उन्होंने प्रोटियाज कैप्टन टेम्बा बावुमा (110) का भी विकेट हासिल किया. हालांकि मैच का नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 31 रन से गंवा दिया.