Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज की. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी और तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा. वनडे सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकता है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की प्रबल संभावना है.


1. युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है. इस साल गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में खूब चला है. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 16 मुकाबलों में सर्वाधिक 635 रन बनाए. इतना ही नहीं वे घरेलूूू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गायकवाड़ ने घरेलू टूर्नामेंट के 5 मैचों में 603 रन बनाकर सनसनी मचा दी. इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए. 


IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में 7 साल बाद दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैच में मिली हार, आखिरी बार इस टीम ने दी थी शिकस्त


2. युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है. वह गेंद और बल्ले से टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने 10 मुकाबलों में 370 रन बनाकर टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी. हाल ही में आयोजित की गई विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने महज 6 मैचों में 379 रनों का योगदान दिया था. अगर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आगामी सीरीज के लिए फिट नहीं हुए, तो वेंकटेश को जगह मिलना लगभग तय है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर Virat Kohli की कप्तानी में जीते सबसे ज्यादा मैच, द्रविड़ और धोनी का रिकॉर्ड टूटा