IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है. तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसी दिन भारत की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. यानी भारतीय टीम के टॉप-15 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अपनी टी20 स्क्वाड के साथ ही नजर आएगी. इस सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है और मैच कब और कहां देख सकते हैं? यहां जानें...
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अक्टूबर और तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
कब और कहां देखें मुकाबले?
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे. इन सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
टीम इंडिया की वनडे स्क्वाड: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका की वनडे स्क्वाड: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.
यह भी पढ़ें...