South Africa Spinner Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी शिकस्त दे दी. केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में उसने 4 रनों से जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के लिए ये जीत कई मायनों में अहम है. टीम पिछले कुछ वर्षों से निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों जो भविष्य में सुपरस्टार साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. जीत के बाद टीम में जोश का माहौल है. खिलाड़ी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं. स्पिनर केशव महाराज ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए अपनी खुशी व्यक्त की.
केशव महाराज ने लिखा, 'क्या बेहतरीन सीरीज रही ये. मैं इससे ज्यादा इस टीम पर गर्व नहीं कर सकता और हम कितनी दूर तक चल आए हैं. अब फिर से तैयार होने और अगली चुनौती को स्वीकार करने का समय है. जय श्रीराम.'
बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज का वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन था. उन्होंने तीन मैचों में तीन विकेट चटकाए थे. उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया था. पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में महाराज वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बने जो कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन भेजे. बता दें कि केशव महाराज भारतीय मूल के हैं. उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुख रखते थे.
Team India: क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, मैच रेफरी ने की ये कार्रवाई