Washington Sundar has tested positive for COVID-19: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज (One Day Series) से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington SUndar) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं. सुंदर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.


बता दें कि भारतीय की वनडे टीम मंगलवार रात को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. सुंदर की जगह कौन लेगा, इसका ऐलान बीसीसीआई कल कर सकता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी, दूसरा 21 और तीसरा 23 जनवरी को खेला जाएगा. वाशिंगटन सुंदर घायल होने के कारण पिछले 10 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 21 मार्च को खेला था.


सुंदर हाल ही में ठीक हुए थे और विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम में चुना गया. 


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, वाशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केपटाउन)


ये भी पढ़ें- IPL 2022 Sponsors Changed: आईपीएल को मिला नया स्पॉन्सर, Tata Group ने चीनी कंपनी Vivo को किया रिप्लेस


South Africa के इस ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, IPL इतिहास का रह चुका है सबसे महंगा खिलाड़ी