IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों इसके लिए टीम का एलान किया था. इस बार टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी गई है, जिन्होंने आईपीएल (IPL) और घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. ऐसा ही एक नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का है. वेंकटेश आईपीएल से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. वे ऑलराउंड प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. उन्होंने टीम इंडिया में खुद की पोजीशन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चलिए जान लेते हैं.


क्या बोले वेंकटेश अय्यर? 


युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि वेंकटेश खुद को फिनिशर के तौर पर तैयार कर रहे हैं. उन्होंने खुद एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. वेंकटेश ने बताया कि वह लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि आईपीएल में उन्होंने ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाई. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने मिडल ऑर्डर बैट्समैन की भूमिका निभाई. वैसे तो वे किसी भी नंबर पर खेलने की क्षमता रखते हैं, लेकिन आगामी सीरीज में वे फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. 


Team India का फास्ट बॉलिंग अटैक वर्ल्ड में है सबसे खतरनाक, ये आंकड़े दे रहे गवाही


ऐसा रहा आईपीएल में वेंकटेश का प्रदर्शन 


आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर का बल्ला खूब चला. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन औसत से 370 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया. हाल ही में आयोजित हुई विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर 348 रन बनाए. उन्हें भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. 


यह भी पढ़ेंः IND vs WI: फरवरी में वेस्टइंडीज का भारत दौरा, इस वजह से वेन्यू में हो सकता है फेरबदल