IND ODIs Squad for South Africa Tour: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है, जहां सबसे पहले टी20, फिर वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इन तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. हम अपने इस आर्टिकल में वनडे स्क्वॉड की बात करेंगे, जिसकी कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है.


पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह


टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में पहली बार रिंकू सिंह का नाम शामिल किया गया है. रिंकू सिंह ने टी20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स को मजबूर कर दिया कि उन्हें वनडे स्क्वॉड में भी रिंकू का नाम शामिल करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने बड़े ही धैर्य से ताबड़तोड़ अंदार में पारी की फिनिशिंग की है, जिसे देखकर लोग उनकी तुलना दुनिया के सबसे अच्छे फिनिशिर महेंद्र सिंह धोनी से भी करने लगे हैं. 


अब रिंकू सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाने का मौका मिला है, जहां वो पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. रिंकू सिंह ने इसके लिए काफी मेहनत की है. आज से करीब एक साल पहले तक रिंकू सिंह को ज्यादातर लोग जानते भी नहीं थे, लेकिन अब उन्हें सिर्फ जानते ही नहीं, उनके लिए जमकर चियर भी करते हैं. रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर अलिगढ़ के रहने वाले हैं. उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है, जिसकी गवाही उनके परिवार की पुरानी तस्वीरें भी देती है. 


संघर्ष का फल मिलना हुआ शुरू


रिंकू ने अलिगढ़ की गलियों से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, और क्रिकेट खेलने के लिए पैसे और सामना लोगों से मांग-मांग कर उन्हें अपने गेमिंग स्किल्स बेहतर की और हाई लेवल तक क्रिकेट खेलने पहुंचे. रिंकू सिंह के स्किल्स पर आईपीएल की टीम केकेआर की नज़र पड़ी, और उन्होंने रिंकू को अपनी टीम में ले लिया. रिंकू पिछले कुछ सालों से केकेआर टीम में हैं, जहां अभिषेक नायर जैसे कोच उन्हें लगातार बल्लेबाजी के गुण सिखा रहे हैं.


पिछले साल तक रिंकू को कभी-कभी ही मैदान पर देखा गया था. उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला था. वह सिर्फ बतौर फील्डर मैदान पर आते थे, और अपनी अच्छी फील्डिंग से वाहवाही लूटकर चले जाते थे, लेकिन आईपीएल 2022 के एक मैच में पहली बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, लेकिन उसके अलावा उस सीज़न में वो कुछ खास नहीं कर पाए, इसलिए उनका ज्यादा नाम भी नहीं हुआ.


आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को तो जीत दिलाई ही, साथ ही साथ अपने बंद किसमत के दरवारे को शायद हमेशा के लिए खोल लिया. उस मैच के बाद से रिंकू सिंह का आत्मविश्वास इतना बढ़ा कि उन्होंने एक के बाद एक कई मैचों में शानदार फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्हीं प्रदर्शनों की बदौलत उनका चयन टीम इंडिया की टी20 टीम में भी हुआ, और वहां भी उन्होंने हर मैच में प्रभावित किया है, जिसके कारण अब चयनकर्ताओं को उन्हें वनडे स्क्वॉड में भी जगह देनी पड़ी है. लिहाजा, अलिगढ़ की गलियों में खेलते-खेलते अब रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहानस्बर्ग के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.


यह भी पढ़ें: वनडे टीम में पहली बार इस खिलाड़ी का नाम देखकर खुशी से झूम उठे अश्विन और दिनेश कार्तिक, IPL फाइनल में खेली थी शानदार पारी