IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium), कटक में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हार चुकी भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर 1-1 की बराबरी करने पर होंगी. मैच से पहले ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (Orissa Cricket Association) ने बाराबती स्टेडियम के नए ड्रेसिंग रूम (New Dressing Room) का उद्घाटन किया.
78 लाख रुपये हुए थे खर्च
खिलाड़ियों को इस बार स्टेडियम में कई नई सुविधाएं देखने को मिलेंगी. यहां पहले से ही एक नई फ्लड लाइट और ग्राउंड कवर बनाया गया है. जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा तो कप्तान पंत समेत सभी खिलाड़ियों (Team India) को स्टेडियम में नई सुविधाएं मिलेंगी. ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (Orissa Cricket Association) पहले ही 78 लाख रुपये ग्राउंड कवर में खर्च कर चुका है.
- इस नए बने ड्रेसिंग रूम में नए फर्नीचर के साथ और भी कई सुविधाएं हैं.
- टीम के लिए एक बड़ी टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है जहां कोच राहुल द्रविड़ प्लानिंग कर सकेंगे.
- ड्रेसिंग रूम में खाली समय के लिए दो टेबल के साथ एक पैटर्न वाला नया ब्लू फ्लोर भी लगाया गया है.
- नए ड्रेसिंग रूम में दो सोफे के साथ नारंगी और ग्रे रंग की कुर्सियां भी मौजूद हैं.
तूफान से हुआ था नुकसान
आज के मुकाबले के लिए पुरानी मेटल लाइट्स को नई स्पोर्ट्स लाइट्स से बदल दिया गया है. क्रिकेट मैच के लिए 1100 लक्स की चमक की आवश्यकता होती है. 2019 में ओडिशा में भारी तूफान के बाद से स्टेडियम को काफी नुकसान हुआ था. इस दौरान स्टेडियम में भी कुछ टूट-फूट हो गए थी. स्टेडियम भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था।
ये भी पढ़ें...