IND vs SA Playing 11: सेमीफाइनल टिकट कंफर्म, क्या अब बेंच स्ट्रेंथ आजमाएगी दोनों टीमें? जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
IND vs SA, WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (5 नवंबर) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच घमासान है. दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होगी.
IND vs SA Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल की टिकट कंफर्म कर चुकी हैं. यह दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हैं. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी सात मुकाबले जीते हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सात मैचों में छह जीत हासिल की है. यानी दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में लाजवाब रहा है. आज इन्हीं दोनों टीमों के बीच घमासान होना है.
वर्ल्ड कप 2023 की इन टॉप-2 टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाली यह टक्कर जोरदार रहने वाली है. चूंकि ये टीमें सेमीफाइनल टिकट पहले ही कंफर्म कर चुकी है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टीमें आज अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी आजमा सकती है. यानी ये टीमें एक या दो बड़े खिलाड़ियों को आराम दे सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमों के पास अच्छा मोमेंटम है और प्लेइंग-11 में बदलाव कर यह टीमें उस लय को खोना नहीं चाहेंगी.
फिर, यह भी संभावना है कि सेमीफाइनल या फाइनल में ये एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आए. ऐसे में दोनों टीमें अपनी आगे की तैयारी के लिहाज से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 को ही मैदान पर उतारना चाहेगी. इतना जरूर है कि पिच पर अगर ज्यादा टर्न की संभावना दिखती है तो दक्षिण अफ्रीका तबरेज शम्सी और टीम इंडिया आर अश्विन को मौका दे सकती है.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसैं, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.
यह भी पढ़ें...