IND vs SA: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, दूसरे और तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज खिलाड़ी!
Quinton de kock: क्विंटन डिकॉक का भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस है. डिकॉक की वाइफ प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं.
Quinton de kock set to miss second and third test: साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे और टेस्ट मैच में खेलने पर सस्पेंस है. डिकॉक की वाइफ प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रही हैं. डिकॉक इस समय सेंचुरियन में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा हैं. इससे पहले, यह बताया गया था कि डिकॉक कम से कम तीसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं, लेकिन एक कमेंटेटर ने सेंचुरियन में चल रहे टेस्ट के दौरान पुष्टि की कि वह सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से और तीसरा मुकाबला 11 जनवरी से खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो और विकेटकीपर, काइल वेरेन और रयान रिकेल्टन हैं और यह देखा जाना बाकी है कि किसे मौका मिलता है. डिकॉक का नहीं खेलना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि वह एक अनुभव खिलाड़ी हैं. वेरेन और रयान रिकेल्टन में से कोई एक ही उन्हें रिप्लेस करेगा और दोनों ही खिलाड़ियों के पास अधिक अनुभव नहीं है. वेरेन ने अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं जबकि रयान रिकेल्टन को अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करना बाकी है.
जहां तक सेंचुरियन टेस्ट मैच की बात है तो टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 327 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेट की संख्या 200 भी कर ली. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं. उसकी लीड 146 रनों की हो गई है. राहुल 5 और शार्दुल ठाकुर 4 रन पर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें- Team India: सुनील गावस्कर ने कहा- इस तरह विश्व कप का खिताब जीत सकती है टीम इंडिया, 1983 की सफलता का बताया 'राज'