दीपक चाहर समेत गेंदबाज़ों की कमाल की गेंदबाज़ी से भारत ने मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में महज़ 149 रनों पर रोक दिया है. बुधवार को यहां आई.एस. बिंद्रा पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट खोकर 149 रनों बनाए और भारत को 150 रनों का लक्ष्य दिया है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और मेहमान टीम को कप्तान डी कॉक ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. लेकिन 11.2 ओवर में एक विकेट की अच्छी शुरुआत के बाद टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई और बड़ा स्कोर नहीं बना सकी.

कप्तान क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जमाया और इसके बाद कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन कैच की वजह से वो आउट होकर लौट गए. लेकिन इसके बाद तो मानो दक्षिण अफ्रीकी खेमे में खलबली मच गई और एक बाद एक टीम ने लगातार विकेट गंवाए.

कप्तान डी कॉक ने 37 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए सिर्फ बावुमा चले. टेम्बा बावुमा एक रन से अर्धशतक से चूक गए. बावुमा ने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 49 रन बनाए.

लेकिन असली कमाल दिखाया भारतीय गेंदबाज़ों ने. दीपक चहर ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट लिए. नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली.