IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
South Africa vs India 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार, 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
Rahul Dravid On Team India Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि टीम के सदस्य सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने को लेकर बहुत स्पष्ट हैं. हालांकि, राहुल द्रविड़ ने प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि मैच की सुबह दुनिया को इसके बारे में पता चल जाएगा.
प्लेइंग इलेवन पर ये बोले राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि हम पूरी तरह स्पष्ट हैं कि किस तरह की टीम (प्लेइंग इलेवन) बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने वाली है. एक बल्लेबाज के नजरिए से मैं इसे उसी तरह देखना चाहता हूं कि विपक्ष का गेंदबाजी आक्रमण क्या होगा. टीम क्या होगी या फिर वह कैसे खेलेंगे. इसलिए मैं टीम का खुलासा करके विरोधी टीम को सूचित नहीं करना चाहता. इस बारे में सुबह सबको पता चल जाएगा."
द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा, "मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हमें इस बार एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण मिला है, जिसमें कुछ अनुभवी गेंदबाज भी शामिल हैं. इसलिए हम यहां बेहतर कर सकते हैं."
कई बार खिलाड़ियों से कठिन संवाद करना पड़ता है- द्रविड़
द्रविड़ ने कहा कि अगर टीम में नहीं चुने जाने पर खिलाड़ी मायूस होते हैं तो यह अच्छी बात है, क्योंकि इसके मायने हैं कि उन्हें परवाह है और खेलने की ललक भी. उनसे पूछा गया था कि ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों से उनकी क्या बात हुई, जिन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है. उन्होंने कहा अधिकांश खिलाड़ी काफी पेशेवर हैं. कई बार खिलाड़ियों से कठिन संवाद करने पड़ते हैं. मसलन किसी खिलाड़ी को यह कहना कि वह नहीं खेल रहा है. यह काफी कठिन होता है क्योंकि हर कोई खेलना चाहता है.