भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा के एक और शानदार शतक(127) की मदद से 300 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है. जबकि उसे 8 विकेट अभी भी बाकी है.

लेकिन असली कमाल होगा तब जब अश्विन रविचन्द्रन गेंदबाज़ी के लिए उतरेंगे और दक्षिण अफ्रीका की पहली का एक विकेट झटकेंगे.

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन महान स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी से एक कदम दूर हैं. अश्विन ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट अपने नाम किए. वह अब 350 विकेट से एक विकेट दूर हैं.

अश्विन एक विकेट और ले लेते हैं तो वह मुरलीधरन के साथ टेस्ट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

अश्विन के अभी 66 टेस्ट मैचों में 349 विकेट हैं. मुरलीधरन भी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लेने में सफल रहे थे.

भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में 350 विकेट का आंकड़ा छुआ था.