रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की कमाल की बल्लेबाज़ी के बाद पहले टेस्ट के आखिरी दिन शमी की गेंदबाज़ी से भारत ने मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है. दोनों टीमों के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में मेहमान टीम के 5 विकेट 60 रन पर ही गिर गए हैं.

टेस्ट के आखिरी दिन मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड कर भारत की जीत की उम्मीद को और भी पुख्ता कर दिया. लेकिन उनके अलावा आज के दिन में विकेट गिराने की शुरुआत की अश्विन ने. अश्विन ने जैसे ही आज डी ब्रून को आउट किया वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महान स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट रिकार्ड की बराबरी कर ली है. अश्विन ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सात विकेट अपने नाम किए थे. जबकि वो 350 विकेट से महज़ एक विकेट दूर थे.

अश्विन ने आज के दिन का पहला विकेट लेते ही मुरलीधरन के साथ टेस्ट में सबसे तेजी से 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

अश्विन के भी अब 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट हो गए हैं. जबि मुरलीधरन भी 66 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लेने में सफल रहे थे. ये टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ रिकॉर्ड है.

इतना ही नहीं इसके साथ ही वो भारत की ओर से भी सबसे तेज़ 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 77 टेस्ट मैचों में 350 विकेट का आंकड़ा छुआ था. जबकि हरभजन सिंह ने 83 मैचों में.