IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के मैदान पर खेला जा रहा है. मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, और भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका दिया है. 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि रवींद्र जडेजा की पीठ में कुछ तकलीफ है, इसलिए उनकी जगह अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को खेलने को मौका दिया गया है. ऐसे में हमें अश्विन के रिकॉर्ड्स पर तो एक नज़र जरूर डालनी चाहिए. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड्स की जानकारी देते हैं.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड


साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में अश्विन ने 21.94 की औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 52 का रहा है. इसका मतलब है कि अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में हर 52 गेंदों पर एक विकेट लेते हैं. वहीं, अश्विन का टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98 रन देकर 12 विकेट चटकाना रहा है.


साउथ अफ्रीका में अश्विन का रिकॉर्ड


साउथ अफ्रीका में अश्विन ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं, और 50.50 की औसत से सिर्फ 10 विकेट हासिल किए है, और उनका स्ट्राइक रेट 109.60 की रहा है. 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन का ओवरऑल रिकॉर्ड


अब हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करते हैं. अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच 2011 में खेला था, और तब से लेकर अभी तक टेस्ट, वनडे, और टी20 सभी फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने कुल 33 मैच खेले हैं. इस दौरान 26.37 की औसत से कुल 74 विकेट हासिल किए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 49.20 का रहा है.


यह भी पढ़ें: IND vs SA: स्टीव स्मिथ ने बनाई क्रिकेट इतिहास के बेस्ट स्पिन ऑलराउंडर्स की लिस्ट, अश्विन समेत शामिल किए तीन भारतीय स्पिनर्स