(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: वनडे टीम में पहली बार इस खिलाड़ी का नाम देखकर खुशी से झूम उठे अश्विन, IPL फाइनल में खेली थी शानदार पारी
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे सीरीज के लिए एक युवा खिलाड़ी का नाम देखकर रविचंद्रन अश्विन काफी खुश हुए हैं. उन्होंने ट्वीट करके उनकी खूब तारीफ की है.
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की इस वनडे टीम में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में, सबसे ज्यादा रन बनाकर पहुंचाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूद नहीं है. बीसीसीआई ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने कुछ दिन व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहने की मांग की है, इसलिए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे सीरीज की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई.
वनडे स्क्वॉड में इस खिलाड़ी का नाम देखकर खुश हुए अश्विन
टीम इंडिया की इस वनडे स्क्वॉड में चयनकर्ताओं ने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसे देखकर भारत के कई क्रिकेटर काफी खुश हैं, और उन्हीं में से एक रविचंद्रन अश्विन भी हैं. अश्विन ने तो ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है, और जमकर तारीफ भी की है. इस खिलाड़ी का नाम साई सुदर्शन है. 22 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले कई महीनों से घरेलू क्रिकेटर में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, और चयनकर्ताओं को उनका चयन करने के लिए मजबूर कर दिया है.
Wow Sai sudarshan wow!
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 30, 2023
Genuinely happy for a kid who has been chasing excellence and not left any stone unturned. 👏👏👏
Totally thrilled . Well done #TeamIndia
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर साई सुदर्शन को बधाई दी है, उनके मेहनत की बात बताई है, और बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की भी तारीफ की है. अश्विन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, वाह साई सुदर्शन वाह! वाकई में इस बच्चे के लिए खुशी है, जो उत्कृष्टता का पीछा कर रहा है, और मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी. यह एकदम रोमांचित पल है. बहुत अच्छा.
आईपीएल फाइनल में खेली थी यादगार पारी
अश्विन के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी एक ट्वीट करके साई सुदर्शन के सिलेक्शन को शानदार बताया है, और सुदर्शन केे मेहनत की सराहना की है. अगर आपने साई सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट नहीं देखा तो आईपीएल 2023 का फाइनल मैच याद कर लीजिए. उस मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों में 96 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. साई की उस पारी के बदौलत ही गुजरात की टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर पाई थी, हालांकि, अंत में धोनी की टीम ने गुजरात को हराकर पांचवी बार आईपीएल जीत लिया था.
👏🏼👏🏼👏🏼👌🏽👌🏽👌🏽 https://t.co/tOFpgOigbW
— DK (@DineshKarthik) November 30, 2023
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर