Ravindra Jadeja IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर आयी है. रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वे पीठ में दिक्कत की वजह से टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. इस मुकाबले में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की थी. अगर जडेजा की वापसी होती है तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जाएगा.


जडेजा की पीठ के ऊपर हिस्से में दिक्कत चल रही थी. इसी वजह से वे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक जडेजा की दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वे 3 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले मैच में हिस्सा ले सकते हैं.


जडेजा ने हाल ही में वॉर्मअप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने काफी पसीना बहाया. जडेजा ने फिटनेस के लिए कई ड्रिल्स को फॉलो किया. अहम बात यह है कि उन्हें इस दौरान किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई. टीम इंडिया के हेल्थ एंड कंडीशनिंग कोच ने जडेजा के वॉर्मअप को काफी करीब से ऑब्जर्व किया. 


बता दें कि जडेजा टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वे कई मौकों पर शानदार बॉलिंग कर चुके हैं. जडेजा ने 67 टेस्ट मुकाबलों में 275 विकेट झटके हैं. उनका एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. जडेजा वनडे फॉर्मेट में भी कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 197 मैचों में 220 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : Avesh Khan IND vs SA: आवेश खान को टीम इंडिया दे सकती है टेस्ट डेब्यू का मौका, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड