IND vs SA: Team India की लगातार दूसरी हार का कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कारण, बताया कहां गंवाया मैच
India vs South Africa: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत ने हार का कारण बताया.
Rishabh Pant India vs South Africa 2nd T20I Barabati Stadium Cuttack: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कटक में खेले गए इस मैच के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की हार का कारण बताया. पंत ने कहा कि उनकी टीम 10-15 रन कम बना पायी. उन्होंने बॉलिंग यूनिट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. भारत ने इस मैच में 149 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवरों में हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली.
टीम इंडिया की हार के बाद पंत ने कहा, ''हम 10-15 रन कम बना पाए. भुवनेश्वर के साथ बाकी तेज गेंदबाजों ने शुरुआती 7-8 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन इसके बाद हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें दूसरे हाफ में विकेट्स की जरूरत थी. लेकिन हम विकेट नहीं ले पाए.''
ऋषभ ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ''क्लासेन और बावुमा ने वाकई शानदार बल्लेबाजी की. हमने गेंदबाजी अच्छी की और अगले मैच में इसे और इम्प्रूव करेंगे. अब हमें बचे हुए तीनों मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत है.''
गौरतलब है कि भारत ने कटक टी20 में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे. जबकि दिनेश कार्तिक 30 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और दो छक्के लगाए. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 18.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. द. अफ्रीका के लिए क्लासेन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 2nd T20: क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका को कटक में दिलाई जीत, भारत की लगातार दूसरी हार