भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेल टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई. आपको बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा समय में 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गए है.
कप्तान विराट ने इस मैच में नाबाद पारी खेली और 72 रन बनाए. इस मुकाबले में विराट ने टीम को जीत तो दिलाई ही लेकिन इसके साथ ही वो टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए.
लेकिन अब तीसरे टी20 में महज़ एक मैच बाद ही विराट का ये रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है, है ना ये दिलचस्प जानकारी. जी हां, कप्तान विराट ने दूसरे टी20 में 66वां रन लेते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन उसके बाद वो पारी में महज़ 6 रन ही जोड़ पाए और फिर भारतीय टीम मैच जीत गई.
अब तीसरे टी20 में टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. रोहित अगर कल के मैच में 8 रन बना लेते हैं तो विराट से आगे निकल जाएंगे और एक बार फिर से टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन स्कोरर बन सकते हैं.
कोहली के अभी टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2441 रन हैं, जबकि रोहित शर्मा के 2434 रन हैं.
हालांकि अगर अगले मैच में विराट एक बार फिर रोहित से अधिक रन बनाते हैं तो वो भी इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार रह सकते हैं.
अब बेंगलुरु में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में यही देखना होगा कि कौन इस लिस्ट में आगे निकलता है.
RECORD IND vs SA: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से 8 रन दूर रोहित शर्मा
ABP News Bureau
Updated at:
21 Sep 2019 02:04 PM (IST)
IND vs SA: तीसरे टी20 में महज़ एक मैच बाद ही विराट का टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -