(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. वहीं इस हार के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.
India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीय यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की 68 रनों की पारी के बदौलत 133 रन बनाए.
134 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. अफ्रीकी टीम के ओर से मार्करम (52) और मिलर (59) ने शानदार पारी खेलते हए मैच अफ्रीकी टीम के झोली में डाला. वहीं टीम इंडिया के इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि टीम से इस मैच में कहां चूक हुई.
रोहित ने बताया कहां हुई चूक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमें उम्मीद दी थी कि पिच पर कुछ होगा. हम जानते थे कि यहां सिमर्स को काफी मदद मिलेगी. इसलिए यह टारगेट चेस करने के लिए आसान नहीं था. हमे लगता है कि हम बैटिंग में थोड़ा पीछे रह गए. हमने अच्छी फाइट की पर दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा खेल दिखाया. जब आप स्कोर को देखते हैं तो आपको हमेशा यही लगता है कि आप गेम में हैं. हमे आज कई मौके मिले जिसे हम भूना नहीं पाए. हम आज बहुत अच्छा नहीं खेल पाए’.
रोहित ने कहा कि “पिछले दो मुकाबले में हम फील्ड में काफी अच्छे थे. हम अपने मौके को रोक कर नहीं रख सकें. मैने देख रखा है कि लास्ट दो ओवर्स में स्पिनर्स के साथ क्या होता है. नए बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन के लिए परफेक्ट टाइम था बॉलिंग का मिलर ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए’.
सूर्यकुमार यादव की पारी पर फिरा पानी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले गए मैच में सूर्यकुमार ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका इस टी20 विश्वकप में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. वे भारत के लिए इस टूर्नामेंट में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: