IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुआ यह सलामी बल्लेबाज
Team India: भारतीय टीम (IND) जल्द ही दक्षिण अफ्रीका (SA) के लिए रवाना हो जाएगी. आगामी 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. चलिए लेटेस्ट अपडेट जान लेते हैं.
![IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुआ यह सलामी बल्लेबाज IND vs SA Rohit Sharma injured during practice session in mumbai before south africa tour Know in detail IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुआ यह सलामी बल्लेबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/b45b32b4515fc13d197254b9717f8292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's Tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम (IND) को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए. रोहित के हाथ पर थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट की गेंद लग गई. हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर रोहित की चोट गंभीर हुई, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. चलिए पूरा मामला जान लेते हैं.
बल्लेबाजी करते वक्त रोहित को लगी बॉल
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान अजिंक्य रहाणे के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए. इसी दौरान एक बॉल उनके खिलाफ पर लगी, जिससे वह चोटिल हो गए. रिपोर्ट की मानें तो इसके बाद रोहित को दर्द से कराते हुए भी देखा गया. भारतीय टीम 15 या 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना होगी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से हो जाएगी. ऐसे में रोहित के हाथ में चोट लगना टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
अफ्रीकी दौरे पर वनडे की कप्तानी करेंगे रोहित
पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते वक्त बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान होंगे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उनकी कप्तानी में ही वनडे सीरीज खेली जाएगी.
यहां जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल पिछले दिनों जारी किया गया था. इसके मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)