IND vs SA: Rohit Sharma ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह
Rohit Sharma IND vs SA: रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है.
Rohit Sharma India vs South Africa 1st T20I : भारत ने टी20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रोहित एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने साल 2016 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था और इसे रोहित से पहले कोई भी नहीं तोड़ सका.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल अभी तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इस मामले में धोनी दूसरे स्थान पर रह गए हैं. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2016 में 15 मैचों में जीत हासिल की थी. दिलचस्प बात यह भी है कि रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. भारत के सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसा कर पाए हैं. रोहित के साथ-साथ रैना ने भी यह कमाल किया था.
गौरतलब है कि टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया. इसके बाद अफ्रीकी टीम 106 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने 16.4 ओवरों में मैच जीत लिया. हालांकि इस मैच में रोहित कुछ खास नहीं कर पाए. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक जड़े.
एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैचों में जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान -
- 16 - रोहित शर्मा (2022)*
- 15 - एमएस धोनी (2016)
यह भी पढ़ें : ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव को टी20 रैकिंग में बड़ा फायदा, बाबर आजम को पछाड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचे
PAK vs ENG: Babar Azam ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, पिच को लेकर कही खास बात