भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में 150 रनों की बढ़त हासिल कर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है. रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमा दिया है. जबकि उनका साथ दे रहे हैं चेतेश्वर पुजारा. वैसे तो ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया को एक बड़ा स्कोर देने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन मैच में हाल ही में रोहित ने पिच पर अपशब्द कहे जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गए.

दरअसर भारत की दूसरी पारी के 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा कवर्स एरिया से एक रन चुराना चाहते थे. लेकिन पुजारा ने इसे लेने से मना कर दिया. जिसके बाद रोहित को वापस अपनी क्रीज़ की तरफ जाना पड़ा. लेकिन रन नहीं लेने से झल्लाए रोहित शर्मा ने स्टम्प माइका ध्यान दिए बिना पुजारा को कुछ अपशब्द कहे. जो कि स्टम्प माइक में कैद हो गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया.

रोहित शर्मा पहली बार भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे हैं. उन्होंने इस टेस्ट में बेमिसाल बल्लेबाज़ी की है और अब तक मैच में कुल 225 रनों से भी अधिक रन बना चुके हैं.

उन्होंने टेस्ट की पहली पारी में 176 रन बनाए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से अर्धशतक निकल चुका है.

इससे पहले इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में विशाल 502 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 431 रनों पर खत्म की.