IND vs SA: टीम इंडिया के लिए अगले 15 सालों तक खेलेंगे साई सुदर्शन! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
Sai Sudharsan IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए लंबे वक्त तक खेलेंगे. उन्होंने सुदर्शन की तारीफ की है.
Sai Sudharsan IND vs SA: साई सुदर्शन ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू वनडे मैच खेला. सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सुदर्शन की तारीफ की है. उनका मानना है कि सुदर्शन टीम इंडिया में लंबे वक्त तक बने रहेंगे. सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बाद और भी कई दिग्गजों ने प्रशंसा की है.
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ''अगर दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर कोई इस तरह का खेल रहा है तो आपको अगले 10-15 साल के लिए अच्छा प्लेयर मिल गया है. यह कहना बहुत जल्दबाजी है, लेकिन शुरुआत काफी अच्छी है. उन्होंने बहुत ही अच्छी शुरुआत की है. अगर आप उनकी बैटिंग को देखें तो अंदाज लगा लेंगे कि शॉर्ट बॉल को काफी अच्छी तरह से खेलते हैं. पैरों का इस्तेमाल अच्छी तरह से करते हैं.''
साई सुदर्शन का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 843 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान सुदर्शन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन रहा. वे लिस्ट ए के 26 मैचों में 1324 रन बना चुके हैं. इस दौरान 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 31 टी20 मैचों में 976 रन बनाए हैं. इस दौरान 6 अर्धशतक लगाए हैं. सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं.
सुदर्शन के पास अभी ज्यादा मैचों में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन वे काफी टैलेंटेड हैं. सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास मैचों के लिए दिसंबर 2022 में डेब्यू किया था. वहीं लिस्ट ए के लिए दिसंबर 2021 में डेब्यू किया. सुदर्शन घरेलू मैचों में तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. अब वे टीम इंडिया में भी जगह बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Auction: इन 5 तेज गेंदबाजों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली, 10-20 करोड़ रुपये तक खर्च करेंगे ये टीम!