IND vs SA: दूसरे मुकाबले में हार के बाद भारतीय गेंदबाजों पर बरसे पूर्व दिग्गज, बताया किस वजह से नहीं हासिल कर सके विकेट
Team India: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने वांडरर्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
IND vs SA Test Series: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. भारतीय टीम को अगर सीरीज जीतनी है, तो आखिरी मुकाबले में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों पूरी तरह फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज भड़क गए हैं. उनका मानना है कि गेंदबाजों की कमी से भारतीय टीम ने मुकाबला गंवा दिया. चलिए जान लेते हैं किसने क्या कहा.
यह बोले संजय मांजरेकर
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दूसरे मैच में मिली हार के लिए भारतीय गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका मानना है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी सीधी गेंदबाजी की, जिसकी वजह से न तो वे विकेट हासिल कर पाए और ना ही रन बचा पाए. मांजरेकर के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाजों को ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन पर ध्यान देना चाहिए. खासतौर से जब आपको कम स्कोर को डिफेंड करना हो. टीम इंडिया दूसरी पारी में ऐसा करने में नाकाम रही और यही हार की बड़ी वजह बनी.
Ashes: सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड को मिले 5 विकेट, अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड
यह बोले दानिश कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भी भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि दूसरी पारी में गेंदबाजों ने सही एरिया में गेंदबाजी नहीं की, जिसकी वजह से ज्यादा रन लुटा दिए. कनेरिया के मुताबिक बारिश की वजह से वांडरर्स की कंडीशन गेंदबाजों के पक्ष में थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे और दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली. उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राहुल अपने फैसलों को लेकर चिंता में नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ेंः T20 International New Rule: ICC ने टी20 के लिए लागू किया नया नियम, टीमों को ऐसा करने पर मिलेगी सजा