IND vs SA: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली की तारीफ, पूर्व क्रिकेटर ने बताया खास रहेगी सीरीज
India vs South Africa: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि फिर भी मांजरेकर ने उनकी तारीफ की.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारतीय टीम भी ऑल आउट हो गई. भारत के लिए विराट कोहली ने 46 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भी अहम योगदान दिया. इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की तारीफ की है. उन्होंने बताया है कि कोहली क्यों इस सीरीज में अहम होंगे.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की तारीफ है. उनका मानना है कि कोहली इस सीरीज के लिए अहम होंगे. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''विराट कोहली, विराट कोहली हैं. कोहली दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर अपनी तरह से नहीं खेल रहे थे. वे इस बार लय में लग रहे हैं.''
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. उन्होंने 9 ओवरों में 15 रन दिए. जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट लिए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 153 रन बनाए. कोहली, शुभमन और रोहित के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जीरो पर आउट हुए.
कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए 50 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके लगाए. शुभमन गिल ने 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए. विराट कोहली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया. भारतीय टीम इस तरह 153 रन बनाकर ऑल आउट हुई. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 63 रन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: पहले दिन टूट गए बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स, अफ्रीका का सबसे कम स्कोर, 9 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता