IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सूर्या-कुलदीप के दम पर 106 रनों से हराया, बराबरी पर रही सीरीज
South Africa vs India: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 106 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में सूर्या ने शतक लगाया. कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों से हराया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 95 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
दक्षिण अफ्रीका का 9वां विकेट गिरा. विलियम्स को कुलदीप यादव ने आउट किया. टीम इंडिया जीत से महज 1 विकेट दूर है. दक्षिण अफ्रीका ने 13.4 ओवरों में 95 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. बर्गर को कुलदीप यादव ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने 13.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए हैं. डेविड मिलर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप भारत के लिए 3 विकेट ले चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए हैं. केशव महाराज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब बर्गर खेलने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा. एंडिल फेहलुकवायो जीरो पर आउट हुए. उन्हें भी जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 11 ओवरों में 82 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा. डेनोवान 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 9 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बनाए. डेविड मिलर 12 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेनोवान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने कप्तान एडिन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्करम 14 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दक्षिण अफ्रीका ने 6.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट हेनरिक क्लासेन के रूप में गिरा. वे 5 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. दक्षिण अफ्रीका ने 5.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. मार्करम 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट रीजा हेंड्रिक्स के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने रन आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने 3.2 ओवरों में 23 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. मैथ्यू 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुकेश कुमार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए हैं. अब एडिन मार्करम और रीजा बैटिंग कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ओपनिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन बनाने हैं.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा है. उन्होंने 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने 60 रन बनाए हैं.
इनिंग्स ब्रेक.
भारत का पांचवां विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा. वे शतकीय पारी के बाद पवेलियन लौटे. सूर्या ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए हैं. भारत ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 199 रन बनाए हैं.
भारत का चौथा विकेट रिंकू सिंह के रूप में गिरा. वे 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू को बर्गर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 18.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बनाए हैं. सूर्या 98 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 186 रन बनाए. सूर्यकुमार कुमार शतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 97 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं.
भारत ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बनाए. सूर्या 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. अगर सूर्या की बात करें तो वे 8 छक्के और 4 चौके लगा चुके हैं.
भारत का तीसरा विकेट गिरा. यशस्वी 41 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शम्सी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 14 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए हैं. सूर्या 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए सूर्या और यशस्वी ने शतकीय साझेदारी पूरी की. भारत ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए हैं. यशस्वी 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत ने 12 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत का स्कोर 100 रनों का आंकड़ा छू लिया है. यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 35 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या ने 35 रन बनाए हैं.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. यशस्वी 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या ने 26 रन बनाए हैं. भारत ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 87 रन बनाए हैं.
भारत ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 23 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत ने दो विकेट गिरने के बाद भी रनों की रफ्तार नहीं रुकने दी है. टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 62 रन बनाए हैं. सूर्या 12 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 18 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
भारत का दूसरा विकेट तिलक वर्मा के रूप में गिरा. वे जीरो पर आउट हुए. तिलक को भी महाराज ने आउट किया. भारत ने 3 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 30 रन बनाए. यशस्वी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. शुभमन को महाराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
टीम इंडिया की तूफानी शुरुआत हुई है. यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों में 15 रन बनाए हैं. वे 2 चौके और एक छक्का लगाकर खेल रहे हैं. भारत ने 2 ओवरों में 29 रन बनाए हैं.
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका ने बर्गर को पहला ओवर सौंपा है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, नंद्रे बर्गर
दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. नांद्रे बर्गर और डोनोवन फ़ेरीरा को डेब्यू का मौका दिया गया है.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टॉस जीत लिया है. टीम ने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
India vs South Africa Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी. यह मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. अब टीम इंडिया कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
भारत को दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस वजह से दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने 56 रन बनाए थे. रिंकू सिंह ने नाबाद 68 रन बनाए हैं. रिंकू ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. अब टीम इंडिया कमबैक करना चाहेगी.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. अगर प्लेइंग इलेवन को देखें तो रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को भी जगह मिल सकती है. ट्रिस्टन स्टब्स को भी इस मुकाबले में खेलना का मौका मिल सकता है. टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -