IND vs SA: पहले टी20 में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, सूर्यकुमार ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिलाई जीत
IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
IND vs SA 1st T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है. अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया की यह आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है. वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया इस सीरीज में अपने हर एक बेस्ट कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करना चाहेगी.
सीरीज की शुरुआत से पहले इंडिया को हालांकि झटका भी लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी भी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों को अब वर्ल्ड कप से पहले कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने का मौका मिल पाएगा.
हालांकि इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले अपना बल्लेबाजी क्रम लगभग फाइनल कर लिया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे. विराट कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. इस सीरीज में टीम इंडिया ऋषभ पंत को नंबर 5 पर खेलने का मौका दे सकती है. फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक के पास ही रहेगी.
इंडिया की पिचों को देखते हुए अक्षर पटेल का बतौर ऑलराउंडर खेलना पूरी तरह से तय है. लेकिन अब टीम इंडिया आर अश्विन को भी मौका दे सकती है. आर अश्विन इस सीरीज में बेहद अहम इसलिए साबित हो सकते हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज मौजूद हैं. अश्विन की गेंदबाजी इनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के पास ही रहेगी. अर्शदीप सिंह की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हो रही है. हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद इस सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल के फॉर्म में वापसी करने की उम्मीद जताई है.
भारत की जीत
IND vs SA 1st T20: तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 16.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 16.3 Overs / IND - 104/2 Runs
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 16.2 Overs / IND - 103/2 Runs
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 16.1 Overs / IND - 102/2 Runs
भारत vs दक्षिण अफ्रीका: 15.6 Overs / IND - 101/2 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

