Ashish Nehra Backs Ajinkya Rahane and Cheteswr Pujara: जोहान्सबर्ग टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) को टीम इंडिया (Team India) से बाहर करने की मांग तेज हो गई है. पुजारा और रहाणे लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उनपर भरोसा जता रहा है और प्लेइंग 11 में जगह दे रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पुजारा 33 गेंदों में 3 और रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए. क्रिकेट फैंस का मानना है कि इन दोनों बल्लेबाजों को पर्याप्त मौके मिल चुके हैं और उनकी जगह किसी और टीम में शामिल करना चाहिए.
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा दोनों बल्लेबाजों के सपोर्ट में उतरे हैं. नेहरा ने कहा है कि विराट कोहली के आंकड़े भी बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन जब टीम मैनेजमेंट को उनपर भरोसा है तो पुजारा और रहाणे पर भी होना चाहिए. नेहरा ने कहा कि कोहली के आंकड़े भी रहाणे और पुजारा के जैसे ही हैं, लेकिन कोई भी उनकी जगह पर सवाल नहीं उठा रहा है. वह कप्तान हैं और कोहली ने जो किया है वो अलग ही स्तर का है. तुलना नहीं करनी चाहिए, लेकिन रहाणे और पुजारा भी जब अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में थे तब वे भी अलग स्तर के थे.
'रहाणे को देना चाहिए मौका'
नेहरा ने कहा कि अगर आपने पहले टेस्ट के लिए रहाणे को टीम में लिया तो पूरी सीरीज में उनके साथ जाना चाहिए. टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है और नेहरा का मानना है कि इसमें रहाणे और पुजारा का अहम रोल हो सकता है. नेहरा ने कहा कि केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी इन दोनों बल्लेबाजों को शामिल करना चाहिए. हालांकि नेहरा ने माना कि पुजारा और रहाणे खराब फॉर्म में है, लेकिन सीरीज के बीच में खिलाड़ियों को बदलना बड़ा फैसला हो सकता है. अगर आपने अजिंक्य रहाणे को चुना है तो उन्हें पूरी सीरीज में खेलने का मौका दें. एक या दो टेस्ट से बहुत कुछ ज्यादा नहीं बदल सकता है.
ये भी पढ़ें- NZ vs Ban: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू? बैट से गेंद लगने पर भी बांग्लादेश ने LBW के लिए लिया DRS, Video