Team India Captain KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच (Test Match) में नहीं खेल रहे हैं. कोहली अनफिट हैं और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं. राहुल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे सीरीज के लिए भी राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं, जिसकी वजह से राहुल को कप्तानी दी गई है.


जोहान्सबर्ग टेस्ट में कप्तानी करने के साथ राहुल ने इतिहास रच दिया है. सीमित ओवरों में कप्तानी से पहले टेस्ट की कमान संभालने वाले राहुल 32 सालों में भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ये कारनामा किया था. राहुल और अजहर के अलावा सुनील गावस्कर, बीएस बेदी, अजीत वाडेकर के नाम भी ये रिकॉर्ड दर्ज है.   


टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी


जोहान्सबर्ग टेस्ट में कप्तानी मिलने के बाद राहुल ने कहा कि अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. वास्तव में सम्मानित और इस चुनौती के लिए तत्पर हैं. हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखेंगे. राहुल इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे जो 19 जनवरी से पार्ल में शुरू होगी.


इसके साथ ही राहुल टेस्‍ट मैचों में भारत की कप्‍तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बन गए हैं. वह कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का कप्तान बना है. इससे पहले 1980 में गुंडप्‍पा विश्‍वनाथ ने दो टेस्‍ट, राहुल द्रविड़ ने 2003 से 2007 के बीच 25 टेस्‍ट और अनिल कुंबले ने 2007 से 2008 के बीच 14 टेस्‍ट में भारतीय टीम की कमान संभाली. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA 2nd Test: Virat Kohli Johannesburg टेस्ट से बाहर, KL Rahul को मिली कप्तानी, प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल


Watch Video: पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा कारनामा, डेब्यू मैच के पहले ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट चटकाए