IND vs SA: Ajinkya Rahane के पास 5000 रन पूरा करने का मौका, इतने रनों की है जरूरत
IND vs SA 1st Test: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
![IND vs SA: Ajinkya Rahane के पास 5000 रन पूरा करने का मौका, इतने रनों की है जरूरत IND vs SA Senior Player Ajinkya Rahane may complete his 5000 runs in test cricket against South Africa IND vs SA: Ajinkya Rahane के पास 5000 रन पूरा करने का मौका, इतने रनों की है जरूरत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/dd0c8338aafbfbf17d7cff353b923afc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच इस वक्त तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया को पहले दिन मजबूत शुरुआत मिली है और उसने बिना विकेट खोए 100 रन बना लिए थे. इस मैच की प्लेइंग इलेवन बेहद दिलचस्प है. काफी सोच-विचार के बाद टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को मौका दिया है. रहाणे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
5000 रनों के करीब
अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक रहाणे ने 79 टेस्ट मैचों में 39.30 के एवरेज से 4795 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं. वह भारतीय टीम में टेस्ट के सीनियर खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने कई मौकों पर टीम को संकट से निकाला है, लेकिन पिछले कुछ समय से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
टीम मैनेजमेंट ने रहाणे पर जताया भरोसा
पिछले कई दिनों से टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को लेकर विचार विमर्श कर रहा था. दरअसल रहाणे काफी सीनियर प्लेयर हैं और वह विदेशों में भी अच्छा करने की क्षमता रखते हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी भी काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं. इन तीनों में से किसी एक बल्लेबाज का चयन करना काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सीनियर प्लेयर रहाणे पर भरोसा जताया. देखना होगा कि रहाणे उम्मीदों पर कितना खरे उतरते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)