IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. इस मैच में भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. शिखर धवन (Shikar Dhawan) ने 79 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने 51-51 रनों का योगदान दिया. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 50 रन बनाकर नाबाद रहे. भले ही टीम इंडिया ने यह मैच गंवा दिया लेकिन शार्दुल ने अपने नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए. 


शार्दुल ने किया यह कारनामा 


शार्दुल ठाकुर पहले वनडे मुकाबले में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. शार्दुल ने 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर वनडे क्रिकेट में आठवें या इससे नीचे बल्लेबाजी करके 50+ रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सबा करीम (55), लेंस क्लूजनर (75*), एंड्रयू हॉल (56) और रेयान मैक्लॉरेन (71*) के नाम दर्ज था. शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अब शार्दुल का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. 


IND vs SA, 2nd ODI: जानें कब और कहां देख सकेंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच


शार्दुल और बुमराह ने की 51 रनों की साझेदारी


शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह के बीच नौवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई थी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में चौथी बार नौवें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. इससे पहले जहीर खान और यूसुफ पठान ने 2011, वेन पार्नेल और डेल स्टेन ने 2010, अजय जडेजा और जगवाल श्रीनाथ ने 2000 में यह कारनामा किया था. शार्दुल और बुमराह ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल सकी. 


IND vs SA, 2nd ODI: युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दूसरे वनडे में मिल सकता है मौका, अब तक ऐसा रहा है करियर


शार्दुल के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ


शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और उन्होंने 10 ओवर में 72 रन लुटा दिए. बोलैंड पार्क में यह अब तक वनडे में तीसरा सबसे महंगा स्पेल रहा. शार्दुल के ओवर्स में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बड़े शॉट लगाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. हालांकि उनके अलावा भी कोई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया.